Rain Soaked Paddy in Haryana Mandis| बारिश से किसान परेशान, मंडियों में भीगा हजारों क्विंटल धान

2021-10-18 477

#PaddyCrop #PaddyFarming #HaryanaMandis
बदलते मौसम की पहली Rain के कारण Farmers को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। बारिश से जहां एक ओर खेतों में खड़ी तैयार फसल भीगी, तो वहीं Mandis में ब्रिकी के लिए आई फसल भी भीग गई। अपनी फसल को यूं इस तरह बरसात में भीगा देख किसान परेशान हो गया। वहीं, Government द्वारा खरीदा गया Paddy जो बोरियों में भर कर रखा हुआ था वो भी भीग गया।